Hindi, asked by bhatias6937, 11 months ago

Talk between a tree and water in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

एक पेड़ और पानी के बीच संवाद

पानी: पेड़ भाई ,क्या हुआ इतने परेशान क्यों हो ?

पेड़: क्या बताऊँ पानी बहना , मैं मनुष्य से परेशान हो गया हूँ , आए दिन मुझे काटते है |

पानी: सच्च कह रहे हो ,मनुष्य अपने लाभ ले लिए हमें दूषित और नुकसान पहुंचा रहा है |

पेड़: मनुष्य को यह नहीं पता , हमारे बिना इनका जीवन नष्ट हो जाएगा |

पानी: पेड़ भाई , आपको पता है की मनुष्य जल को रोज़ दूषित और उसका गलत इस्तेमाल करता है |

पेड़: हाँ यह सच है , मनुष्य कभी नहीं सुधर सकता |

पानी: मुझे कभी-कभी सोच के डर लगता ऐसा चलता रहा तो , सब एक दिन नष्ट हो जाएगा|

पेड़: छोड़ो क्या करना सोच कर , हमारा काम तो अच्छा करना हम कर रहे है बाकी मनुष्य जाने|  

पानी: सही कह रहे हो , जब समझ आएगा तब कुछ नहीं बचेगा |

Similar questions