Accountancy, asked by malagupta498, 7 months ago

तलपट शुद्धता का निश्चित प्रमाण नहीं है । इस कथन को समझाए । उन गलतियों का विवेचन कीजीए जो तलपट के मिलने के बावजूद रह जाता हैं​

Answers

Answered by shishir303
4

नहीं, तलपट शुद्धता का निश्चित प्रमाण नहीं है। तलपट के मिल जाने पर भी कुछ ऐसी अशुद्धियां बनी रहती हैं, जो तलपट के मिलान को प्रभावित नहीं करती।

तलपट से तात्पर्य किसी खाता बही के विभिन्न खातों के नाम तथा जमा योगों या खात शेषों की वह सूची है जो एक निश्चित तिथि पर खाता बही की गणितीय अशुद्ध शुद्धता ज्ञात करने के उद्देश्य से बनाई जाती है। दोनों पक्षों के मिल जाने पर यह सिद्ध हो जाता है कि खतौनी सही प्रकार से की गई है तथा इसमें अंक गणित गणित संबंधी कोई भी गलती नहीं हुई है।

तलपट किसी भी खाते की शुद्धता का निश्चित अकाट्य प्रमाण नहीं होता। तलपट के पाए जाने के बावजूद कुछ गलतियां रह जाती हैं, जो तलपट को प्रभावित नहीं करतीं। यह इस प्रकार हैं...

भूल की अशुद्धियां ▬  वे अशुद्धियां जो व्यवहार का प्रारंभिक लेखन करने से भूल जाने अथवा खाता बही में खतौनी करने से भूल के कारण उत्पन्न होती हैं।

हिसाब की अशुद्धियां ▬ इस तरह की अशुद्धियां व्यवहार की गलत राशि लिखने या गलत खाते में लेकिन सही पक्ष में लेखा करने के कारण उत्पन्न होती हैं। इस तरह की अशुद्धियां दो तरह की होती हैं।

सिद्धांत की अशुद्धियां ▬ लेखांकन के सिद्धांतों को लागू न करने वाली अशुद्धि सैद्धांतिक अशुद्धि कहलाती है।

क्षतिपूरक अशुद्धियां ▬ एक अशुद्धि से उत्पन्न अशुद्धि का असर दूसरी अशुद्धि के उत्पन्न होने जब आप हो खत्म हो जाये तो ऐसी अशुद्धि क्षतिपूरक कहलाती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अशुद्धियों के विभिन्न प्रकार उदाहरण सहित लिखिए

https://brainly.in/question/22060219

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions