Hindi, asked by komalmishra70, 7 months ago

तम के प्रभाव की तुलना किससे की गई है​

Answers

Answered by divyarashminaik
9

Answer:

इस कविता में कवि ने जेल में एकांत और उदास जीवन व्यतीत करते हुए कोयल से अपने हृदय की पीड़ा और असंतोष का भाव व्यक्त किया था। कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है। कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना तम (अंधकार) के प्रभाव से की है।

Similar questions