Hindi, asked by singhlodhichandrabha, 2 months ago

तमिल प्रवासियोंकी समस्या एक टिप्पणी लिखिए​

Answers

Answered by shubham7395
0

Answer:

अनुमानतः उत्तर भारत से पचास लाख मज़दूरों को पिछले कुछ साल में तमिलनाडु में काम मिला है. राज्य में गैरकुशल श्रमिकों की मांग ने बड़ी संख्या में प्रवासियों को आकृष्ट किया है लेकिन यह चलन राज्य के लिए समस्या बनता जा रहा है.

ज़्यादातर प्रवासियों को मज़दूर होटल, सेवा क्षेत्र, कपड़ा उद्योग, निर्माण कार्यों और ईंट भट्टों में काम कर रहे हैं. गैरकुशल श्रमिक ज़्यादातर मौसमी प्रवास करते हैं लेकिन अर्द्धकुशल श्रमिक कुछ लंबे समय तक रहते हैं.

अतंरराज्यीय स्थानांतरण में बड़ी समस्या प्रवासी मज़दूरों का पता लगाना, पंजीकरण और नियमन होता है.

एक ही राज्य में काफ़ी समय तक रहने के बावजूद इन्हें कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलती. उनका शोषण उनकी नियुक्ति से ही शुरू हो जाता है और उनकी ज़िंदगी भर चलता रहता है.

Similar questions