Social Sciences, asked by monurajwade4, 1 month ago

तमिलनाडु राज्य में जैव आरक्षित क्षेत्र कहां है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

तमिलनाडु राज्य में जैव आरक्षण क्षेत्र अगस्त्यमलाई जैव आरक्षण क्षेत्र है। यह जैव आरक्षण क्षेत्र केरल और तमिलनाडु में स्थित है।

अगस्त्यमलाई जैव आरक्षण क्षेत्र यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर निर्धारित है। यह जैव आरक्षित क्षेत्र पश्चिमी घाट पर्वत माला के दक्षिणी भाग में स्थित है। इस जैव आरक्षण क्षेत्र का अधिकतर भाग तमिलनाडु राज्य मे ही है, इसका थोड़ा सा भाग केरल राज्य में भी फैला है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

अगस्त्यमाला जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित है और इसमें समुद्र तल से 1,868 मीटर ऊँची चोटियाँ शामिल हैं। यह 3,500 वर्ग की.

Similar questions