तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात और मध्य प्रदेश के प्रमुख त्योहार,
खान-पान और प्रमुख स्थानों के नाम लिखो।
(4) नक्काशी करनेके लिए जिन औज़ारों का प्रयोग किया जाता है (जैसेछैनी,
हथौड़ी आदि) उनके फ्लैश कार्ड बनाओ।
Answers
Answer:
Give a rough estimate (by rounding off to nearest hundreds) and also a closer estimate
(by rounding off to nearest tens):
(a) 439 + 334 + 4,317 (b) 1,08,734 - 47,599 (c) 8325 - 491
(d) 4,89,348 - 48,365
Answer:पोंगल (तमिळ - பொங்கல்) तमिल हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह प्रति वर्ष 14-15 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी तुलना नवान्न से की जा सकती है जो फसल की कटाई का उत्सव होता है (शस्योत्सव)। पोंगल का तमिल में अर्थ उफान या विप्लव होता है। पारम्परिक रूप से ये सम्पन्नता को समर्पित त्यौहार है जिसमें समृद्धि लाने के लिए वर्षा, धूप तथा खेतिहर मवेशियों की आराधना की जाती है। इस पर्व का इतिहास कम से कम 1000 साल पुराना है तथा इसे तमिलनाडु के अलावा देश के अन्य भागों, श्रीलंका, मलेशिया, मॉरिशस, अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर तथा अन्य कई स्थानों पर रहने वाले तमिलों द्वारा उत्साह से मनाया जाता है। तमिलनाडु के प्रायः सभी सरकारी संस्थानों में इस दिन अवकाश रहता है।
Explanation: