टमाटर का सुप बदाने वाला है
Answers
Answer:
Hy friend how are you
Explanation:
Please mark as brainlist
Answer:
आवश्यक सामग्री4 टमाटर आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच चीनी एक बड़ा चम्मच मक्खन (बटर) 4 से 5 ब्रेड क्यूब्स आधा छोटा चम्मच काला नमक स्वादानुसार नमक
सजावट के लिएहरी धनिया मलाई या ताजी क्रीम
विधि- सबसे पहले टमाटर धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें. - अब एक बर्तन में दो कप पानी लेकर, आंच पर रखें और इसमें टमाटर डालकर उबालें. - टमाटर पकने तक उबलने दें. (ऐसे बनाएं टमाटर का पाउडर )- जब टमाटर अच्छी तरह नर्म होकर पक जाएं, तो आंच बंद कर दें.
- या फिर आप कूकर में टमाटर और एक कप पानी डालकर दो सीटी लगा लें.
- टमाटर को निकालकर ठंडे पानी में डालें फिर छिलका उतार लें. (ये है टमाटर छीलने का सही तरीका)
- इसके बाद अच्छी तरह पीस लें. - अब पीसे हुए टमाटर के गूदे को बड़ी छलनी से छान कर बीज अलग कर दें. (टमाटर कि खट्टी-मीठी चटनी )- यदि सूप गाढ़ा है, तो इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक बार फिर मध्यम आंच पर पकने के लिए रख दें.
- एक उबाल आने पर सूप में चीनी, मक्खन, काला नमक, काली मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर 7 से 8 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.
Explanation: