CBSE BOARD XII, asked by chandumourya4565, 27 days ago

तनाहि।।' प्रश्न-22 आप रोहन गोस्वामी, सुभाष नगर, दुर्ग के रहवासी हैं। आपके मोहल्ले में सफाई नहीं होती है। नगर निगम महापौर को इस सम्बन्ध में एक शिकायती-पत्र लिखिए। (1+1+2+1=5] (अथवा) आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसनी हो चुका है, उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए। P.T.O. 2112301​

Answers

Answered by nikkykhan830
0

Answer:

RohanRohan Goswami Subhash Nagar durg ke Pravasi hai aapke mohalle mein Safai nahin Hoti Nagar Nigam mahapaur ko is sambandh mein ek shikayati Patra likhiye

Answered by bhatiamona
1

आपका मित्र शांतनु नशीले पदार्थों का व्यसनी हो चुका है, उसे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों से अवगत कराते हुए एक पत्र लिखिए।

दिनाँक 12 मई 2022

प्रिय मित्र शांतनु,

मुझे तुम्हारे पिताजी का पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने तुम्हारी नशे की आदतों के बारे में जिक्र किया है और मुझसे मदद मांगी है। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं तुम्हें समझाऊं। तुम्हें नशे की बुरी तरह लत लग चुकी है। तुम दिन-प्रतिदिन नशीले पदार्थों का सेवन करने लगी हो और कामकाज पर ध्यान नहीं देते हो।

प्रिय मित्र शांतनु, मैं तुम्हें नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली बुराइयों के बारे में बताना चाहता हूँ। देखो, नशा एक सामाजिक बुराई है। नशीले पदार्थों का सेवन करने से ना केवल हम अपना जीवन नष्ट करते हैं बल्कि हमारे साथ हमारे जो भी परिवार के लोग जुड़े होते हैं, उनके जीवन पर भी एक बुरा प्रभाव डालते हैं।

तुम नशे की जिस राह पर चल रहे हो, उसमें आगे अंधकार ही अंधकार है, इसीलिए मेरा तुमसे अनुरोध और सुझाव है कि अभी समय रहते तुम संभल जाओ और नशीले पदार्थों का सेवन करना छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारा जीवन अंधकारमय हो सकता है। तुम्हारे परिवार के लोगों पर भी इसका प्रभाव बुरा प्रभाव पड़ेगा।

अपने और अपने परिवार के विषय में सोचो और नशे की आदत को हमेशा के लिए त्याग दो। मैं तुम्हारा शुभचिंतक होने के नाते तुम्हारे अच्छे भविष्य की कामना करता हूँ। आशा है, तुम मेरी बातों को समझोगे और अपने इस मित्र का सुझाव मानोगे।

तुम्हारा मित्र,

धर्मेश

#SPJ#

Similar questions