Hindi, asked by anshu12hr, 4 months ago

तना किस बात पर है तना पंक्ति में कौनसा अलंकार है​

Answers

Answered by shishir303
0

“तना किस बात पर है तना” इस पंक्ति में अलंकार है​...

➲ यमक अलंकार

✎... ‘तना किस बात पर है तना’ इस इस पंक्ति में यमक अलंकार प्रकट हो रहा है, क्योंकि यहाँ पर तना शब्द के दो अर्थ प्राप्त हुए हैं।

एक ‘तना’ वृक्ष का तना है जो कि वृक्ष का मुख्य हिस्सा होता है, जबकि दूसरा ‘तना’ अकड़ने का भाव है, यानी मतलब वृक्ष का तना किस बात पर अकड़ रहा है। इस पंक्ति का यह अर्थ होगा।

जब किसी काव्य में में कोई शब्द दो बार प्रयुक्त किया गया हो, पर दोनों बार उसका अर्थ अलग-अलग हो तो वहाँ पर यमक अलंकार होता है।

यमक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब कोई एक शब्द एक काव्य या पद में अलग-अलग अर्थों में प्रयुक्त हो अर्थात वो जितनी बार प्रयुक्त हो उसका भिन्न अर्थ हो तो वहाँ पर यमक अलंकार होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

‘हम तो एक-एक करि जाना’’ पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार का नाम है -

*1. उपमा 2. रूपक 3. उत्प्रेक्षा 4. यमक

https://brainly.in/question/21196371

"कालिंदी कूल कदंब की डारन " में अलंकार है-

(अ) यमक (ब) श्लेष (स) उत्प्रेक्षा (द) अनुप्रास ।

https://brainly.in/question/29194062

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions