Hindi, asked by shtrughansinghchouha, 6 months ago

tanashhi kya hai?tanashha ki jivan shaili kaisi hoti hai​

Answers

Answered by htkamleshseervi
3

Explanation:

??????????????????????

Answered by Anonymous
1

Explanation:

तानाशाही विचारधारा दुनिया के लिए उतनी ही खतरनाक है जितना कि अव्यवस्थित लोकतंत्र। लोकतंत्र की खामियों के कारण ही तानाशाह पैदा होते हैं। जितने तानाशाही वामपंथी रहे हैं, उतने ही दक्षिणपंथी भी। दोनों ही तरह की विचारधारा ने धरती को खून से लथपथ ‍किया है। आज भी इनकी विचारधारा मानने वाले लोग मौजूद है। भारत के लिए मार्क्सवाद या लेनिनवाद उतना ही खतरनाक है जितना क‍ि फासीवाद या हिटलरवाद। भारत यदि इस तरह की विचारधारा को पालता और पोसता है तो उसका पतन भी वैसे ही होगा, जैसा कि सोवियत संघ या जर्मन का हुआ या जैसा की इराक का हुआ और जैसा कि सीरिया का हो गया।

वामपंथी मानते हैं कि दुनिया में क्रांति सिर्फ हथियारों के माध्यम से ही आ सकती है। कट्टरपंथी धार्मिक समूह भी यही मानता है तभी तो दोनों में गठजोड़ है। दोनों ही तरह के लोग अपनी विचारधारा को दुनिया पर जबरदस्ती लादना चाहते हैं। आज बहुत से ऐसे तानाशाह हैं जिन्हें लोग क्रांतिकारी मानते हैं। दरअसल, वे पहले क्रांतिकारी थे फिर शासक बने और फिर शासक से तानाशाह बन बैठे। इन तानाशाहों ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी तरह के बुरे और क्रूर मार्गों को अपनाया। हम आपको ऐसे क्रूर तानाशाहों के बारे में बताएंगे जिनके कारण दुनिया का वर्तमान ही नहीं बदला, भविष्य भी उनके कारण आज तक प्रभावित हो रहा है। आओ जानते हैं दुनिया के 14 क्रूर तानाशाहों के बारे में...जिनकी विचारधारा के कारण भारत में भी अशांति फैली हुई है।

Similar questions