Hindi, asked by VedantRungta, 11 months ago

तनती साँसों की डोरी का मतलब​

Answers

Answered by rp465090
14

Explanation:

या तनेती सांसों की डोरी का मतलब उड़ते उड़ते आकाश में पंछियों द्वारा जान दे देना या अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से है पक्षी आजाद होकर जीना चाहते हैं या आजाद होकर ही मर जाना चाहते हैं यही कवि ने अपने पंक्तियों में कहा है

Answered by franktheruler
9

तनती सांसों की डोरी का मतलब है प्राण न्योछावर कर देना।

  • उपूर्युक्त पंक्ति " हम उन्मुक्त पंछी गगन के " कविता से लिया गया है। इस कविता में कवि ने पिंजरे में बंद पंछी की व्यथा को दर्शाया है।
  • इस कविता की यह पंक्ति है " या तो क्षितिज मिलन बन जाता या तनती सांसों की डोरी" इसका अर्थ है कि सभी पक्षी आज़ाद होकर क्षितिज अर्थात धरती व आकाश के मिलन के स्थान तक जाने की चाह रखते है । वे अपनी इस इच्छा को पूरा करना चाहते है या वे अपने प्राणों को न्योछावर करना चाहते हैं।
Similar questions