Hindi, asked by preethi5734, 7 months ago

Tantara khub parishram karne ke baad kaha gaya

Answers

Answered by Officialsakshi
1

Answer:

Tantra khub parishram karne ke bad apne mata ke pass chala gya.

Answered by miglaniparth4091
1

Answer:

Explanation:तताँरा  खूब मेहनत करने के बाद समुद्र के किनारे टहलने के लिए गया। वह सूर्यास्त का समय था। सूर्य डूबने ही वाला था। समुंद्र से आने वाली ठंडी हवा बहुत अच्छी लग रही थी। पक्षियों की मधुर आवाज धीरे धीरे सुनाई दे रही थी। सूर्य की अंतिम रंग बिरंगी किरण समुंद्र के पानी में बहुत सुंदर लग रही थी। डूबता हुआ सूर्य ऐसा लग रहा था मानो देखते ही देखते वह क्षितिज के नीचे समा जाएगा। तताँरा ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहा था कि तभी उसे एक मधुर गीत सुनाई दिया। गीत की आवाज अत्यंत मधुर और मोहक थी। ऐसा लग रहा था मानो वह गीत बहता हुआ उसकी ओर ही आ रहा है। उसी गीत के बीच बीच में लहरों का संगीत उसकी मधुरता को और भी बढ़ाने वाला था।

Similar questions