Science, asked by shimlarajput2617, 5 hours ago

Tanu ka vah Bhag Jo pattern ko taane se jodta hai

Answers

Answered by kirtisingh01
0

Answer:

प्रश्न: तने का वह भाग जो पत्ते को तने से जोड़ता है?

उत्तर: तने का वह भाग जो पत्ते को तने से जोड़ता है उसे पर्णवृंत (petiole) कहते है.

Explanation:

  • पर्णवृंत वह भाग होता है जो पत्ती को तने से जोड़ता है।
  • पर्णवृंत पत्ती में उत्पन्न होने वाली ऊर्जा और खाद्य पदार्थ को तने और पेड़ के बाकी हिस्से में  पहुंचाने का कार्य भी करता है और इसी के ज़रिये से जड़ों के द्वारा सोखा हुआ पानी और खनिज पदार्थ, जाइलम (xylem) से होते हुए पत्ती तक पहुँचता है
  • जिन पौधों की पत्तियों में पर्णवृन्त उपस्थित होते है, ऐसी पत्तियों को सवृन्त कहते  (petiolate leaves) है। जैसे पीपल।
  • कुछ अन्य पौधों जैसे आक की पत्तियों में पर्णवृन्त अनुपस्थित होते है और इस प्रकार की पत्तियों को अवृन्त (sessile leaves) कहते है।

Adhik jankari ke liye dekhe

https://brainly.in/question/43827342

https://brainly.in/question/43827220

Attachments:
Similar questions