तपोवन में प्रयुक्त संधि का नाम निम्नलिखित पर्याय है - *
स्वर संधि
विसर्ग संधि
व्यंजन संधि
Answers
Answer:
तप:+ वन= तपोवन= विसर्ग संधि
Explanation:
विसर्ग तथा व्यंजन या स्वर के परस्पर मेल से जो विकार उत्पन्न होता है उसे विसर्ग संधि कहते हैं। यदि प्रथम पद के अंत में “अ” स्वर के बाद विसर्ग आये तथा दूसरे पद के प्रारंभ में किसी भी वर्ग का 3, 4, 5, य, र, ल, व, ह में से कोई एक वर्ण आये तो विसर्ग “उ” में बदल जाता है और “अ + उ को ओ” हो जाता है।
Hope it helps you...
Please mark my answer as brainliest
तपोवन में प्रयुक्त संधि का नाम निम्नलिखित पर्याय है - *
स्वर संधि
विसर्ग संधि
व्यंजन संधि
इसका सही जवाब होगा...
विसर्ग संधि
तपोपन में ‘विसर्ग संधि’ होगी।
तपोवन का संधि विच्छेद इस प्रकार होगा...
तपोवन : तपः + उपवन
विसर्ग संधि में स्वर एवं व्यंजन के मेल से विसर्ग उत्पन्न होता है।
किन्हीं दो शब्दों को मिलाकर बनाए गए नए शब्द को ‘संधि’ कहते हैं। दो अलग-अलग शब्दों की संधि द्वारा नये शब्द का उत्पत्ति की जाती है, इसमें प्रथम शब्द का अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण की संधि होती है, और नया शब्द बनता है। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से अलग होता है। संधि द्वारा बनाए गए शब्द से बने शब्द को पुनः उन उन शब्दों के स्वरूप में लाने को ‘संधि विच्छेद’ कहते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14666388
Sarvadhik ka sandhi viched