Hindi, asked by ankit12353, 4 months ago

तपस्या कब पूरी हो जाती है?​

Answers

Answered by preetamhiremath
0

Answer:

मां ही मनुष्य की प्रथम गुरु है’

हरिद्वारसे आए स्वामी माधवानंद महाराज ने कहा कि यदि इंसान अपना जीवन सफल करना चाहता है तो वह भगवान शिव की तरह कठिन तपस्या करे। कठिन तपस्या से ही इस संसार से मुक्ति पाई जा सकती है। वे शनिवार को सदर बाजार स्थित श्री रघुनाथ मंदिर सभा द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आज शिवपुराण की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ ने धरती पर इंसान को राहत देने के लिए खुद भी कठिन तप किया। धरती पर गंगा को अवतारित करने वाले भगवान शिव ही थे, जिन्होंने स्वर्ग लोक से आई गंगा के तेज प्रवाह को अपनी जटाअों में समा लिया और फिर उसे धरती पर जाने दिया। आज वही गंगा मैया मनुष्यों के पापों को समाप्त कर रही हैं।

Similar questions