Social Sciences, asked by shanaya2604, 1 year ago

तराइन के प्रथम युद्ध में कौन विजयी रहा।

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

heya mate

Prithvi Raj chouhan is ur answer.

hope it helps you

Answered by shishir303
1

तराइन का प्रथम युद्ध दिल्ली और अजमेर के राजा ‘पृथ्वीराज चौहान’ तथा अफगान आक्रमण कारी ‘मोहम्मद गौरी’ के बीच लड़ा गया था।

जब महमूद गजनवी ने भारत पर अनेकों बार आक्रमण किए और खूब लूटपाट मचाई फिर उसी के नक्शे कदम पर चलते हुए अफगान शासक मोहम्मद गोरी भी अपने साम्राज्य विस्तार की नीति हेतु भारत में घुसने के प्रयास में था।

तराइन का प्रथम युद्ध सन 1191 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच वर्तमान समय के हरियाणा के करनाल जिले और कुरुक्षेत्र के बीच स्थित तराइन नामक मैदान पर लड़ा गया था। इस युद्ध में पृथ्वीराज की वीरता के आगे मोहम्मद गौरी की विशाल सेना को घुटने टेकने पड़े और वह बुरी तरह हारा। अंत में उसे जान बचाकर भागना पड़ा।

Similar questions