Hindi, asked by 2367kumkum10brssis, 6 months ago

तरुवर' मन में क्या भाव लिए ऊपर उठ रहे हैं?

उच्च आकांक्षाओं का भाव

नफरत का भाव

निराशा का भाव

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ उच्च आकांक्षाओं का भाव

✎... तरुवर यानि वृक्ष आकाश की ओर शांत भाव से देख रहे हैं। वे आाकाश की ओर स्थिर व एकटक दृष्टि से देखते हुए यह जताने करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आकाश की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं अर्थात उनमें आकाश की ऊँचाईयों को छू लेने की उच्च आकांक्षा है। आकाश की ओर समान शांतचित्त व एकटक भाव से देखने की इस प्रक्रिया में वे कुछ चिंतित भी दिखाई पड़ते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

मेखलाकार शब्द का अर्थ क्या है? इस शब्द का प्रयोग क्यों किया गया है?(पर्वत प्रदेश में पावस, कक्षा 10)

https://brainly.in/question/8819905

झरनों की तुलना किससे की गई है और क्यों? (30-40 शब्दों में)

https://brainly.in/question/13094624  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions