Tarak Mehta sakaratmak mein antar
Answers
Explanation:
डीवीसीचंद्रपुरा थर्मल के गेस्ट हाउस में सीटीपीएस के ठेका श्रमिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। अंतिम दिन प्रशिक्षक डीवीसी के रिटायर फार्मासिस्ट अंजन मजुमदार ने ठेका श्रमिकों को हेल्थ फस्ट एड के बारे में बताया। मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख सह मुख्य अभियंता बीएन साह ने कहा कि प्लांट चलाने में जितना डीवीसी कर्मी का भूमिका है, उतनी ही ठेका श्रमिकों की भूमिका है। उन्होंने ठेका श्रमिकों से शराब छोड़ने सकारात्मक सोच टीम भावना से काम करने की अपील की। संचालन सहायक निदेशक तारीक शाहिद ने किया। साह ने 110 ठेका श्रमिकों को प्रशिस्त पत्र दिया। मौके पर वरीय अपर निदेशक बीबी सिंह, अपर निदेशक आरबी चौबे, राजू कुमार, विजय सिंह आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में टीम मैनेजमेंट आपसी विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर एचओपी बीएन साह, संस्थान निदेशक वीएम चरण पहाडी, प्रशिक्षक लक्ष्मी लक्ष्मण, उपमुख्य अभियंता आरआर पांडेय, मनीष कुमार, डा एएम मिश्रा आदि मौजूद थे।