Hindi, asked by sharmajahanvi596, 10 months ago

तरणि -तरणी 'श्रुतिसम शब्दों के सही अर्थ चुनिए - *

..नाविक -नाव
..सूर्य -नाव
..सूर्य -नाविक​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

सही उत्तर है : 'सूर्य , नाव' है

  • तरणि का अनेकार्थी शब्द समूह 'सूर्य , रवि है।
  • तरणी का अर्थ नाव या नौका होता है ।
  • यह एक स्त्रीलिंग शब्द है। तरुणि- तरणी शब्द युग्म है। जैसा कि तरणि का अर्थ सूर्य है।
  • जैसा कि हम सबको पता है। तरणि का अर्थ नौका होता है और तरणी का अर्थ सूर्य । इसके अतिरिक्त जो इन दोनों शब्दों के देखने और पढ़ने में अंतर की बात करें तो पहले शब्द में ण पर बड़ी ई की मात्रा है और दूसरे में पर ण की छोटी इ की मात्रा है।
  • तरणी का अर्थ –नाव जिसे हम नौका भी कहते है।
  • गंगा किनारे उदित होते तरणी का दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है तरणी पर सवार होकर हमें उस पार जाना होगा ।
  • श्रुति भिन्नार्थक शब्द ऐसे शब्दों का युग्म होता है जो हमें सुनने में एक जैसा लगता है परंतु उनका वास्तविक अर्थ भिन्न-भिन्न होता है l
  • अन्य विकल्प अनुचित है।

For more questions

https://brainly.in/question/6133069

https://brainly.in/question/18381438

#SPJ1

Similar questions