Tarang Kise Kahate Hain
Answers
Answer:
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको तरंग किसे कहते हैं के बारे में बताने जा रहा हूं तरंग किसे कहते हैं ।इसके बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने जा रहा हूं इसकी परिभाषा भी इसमें बताई गई है।
तरंग का शाब्दिक अर्थ 'लहर' होता है, लेकिन भौतिक विज्ञान की भाषा में इसका कहीं अधिक अर्थ होता है। इसके व्यापक अर्थ को निम्नलिखित प्रकार से अभिव्यक्त किया जाता है।
"तरंग एक प्रकार की ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है उसे स्थानांतरित किया जाता है तरंग कहलाती है।"
तरंग किसे कहते हैं
विक्षोभों के प्रतिरूप जो द्रव्य के वास्तविक स्थानांतरण अथवा समूचे द्रव्य के प्रवाह के बिना ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक गति करते हैं, तरंग कहलाते हैं ।
तरंग ऊर्जा के संचरण की वह विधि है जिसमें माध्यम के छोटे कण अपने स्थान पर ही कम्पन करते हैं और ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आगे ले जाते है।
हमारी यह पोस्ट भी पढ़े
ध्वनि तरंग क्या है ध्वनि तरंगें से जुड़ी बाते जिन्हें आपको अवश्य जानना चाहिए
तरंगों के मुख्य प्रकार
हम निम्न आधारों पर तरंगों का वर्गीकरण कर सकते हैं जिसमें से तीन मुख्य आधार निम्न है
1. माध्यम के आधार पर
2. माध्यम के कणों के कंपन के आधार
3. ऊर्जा के गमन या प्रवाह के आधार पर
माध्यम के आधार पर (तरंग की प्रकृति के आधार पर) तरंगों के प्रकार-
1. यांत्रिक तरंग
2. विद्युत चुम्बकीय तरंग
Answer:
परिभाषा : जब ऊर्जा का संचरण दोलन , कम्पन्न या उतार चढाव के रूप में होता है और ऊर्जा एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो जाती है इसे ही तरंग कहते है।
Explanation: