Hindi, asked by subhashmore010677, 7 months ago

तसल्ली करना इस मुहावरे का अर्थ बताएं​

Answers

Answered by yashyuvrajrathod
1

Answer:

धीरज या संतोष देना ।

Explanation:

तुम उसे खिलाकर, तसल्ली देकर लौट आना।

Answered by franktheruler
1

तसल्ली करना इस मुहावरे का अर्थ है संतुष्ट होना

  • तसल्ली करना मुहावरे का अर्थ है संतुष्ट होना।
  • तसल्ली करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग :
  • रजनीश मोबाइल का व्यापार करता था, वह थोक भाव में मोबाइल मंगवाता था, कभी कभी कोई मोबाइल टूटा निकलता था जिससे उसका नुक़सान हो जाता था, इसलिए इस बार सामान भेजने वाले ने हिदायत दी कि इस बार वे निरीक्षण करके ही सामान भेजेंगे फिर भी अपनी तसल्ली करने के लिए एक बार वहां जाकर देख ले।
  • राजू को व्यापार के लिए पैसे लेकर शहर जाना था, उसने संभालकर पैसे एक बैग में डाले थे , उसकी मां ने उससे कहा कि उनकी तसल्ली करने के लिए शहर पहुंचने पर फोन कर दे।
  • जतिन की बर्थडे पार्टी में उसकी मां का डायमंड नेकलेस चोरी हो गया, पुलिस बुलाई गई, घर के नौकर की भी तलाशी लेने की बात हुई, तब जतिन की मां ने कहा हमें इस पर पूरा भरोसा है तब नौकर ने कहा कि अपनी तसल्ली करने के लिए उसकी तलाशी भी ले ली जाए।

#SPJ3

Similar questions