Hindi, asked by anshsharma53, 6 months ago

तत्पुरूष समास के उपभेद उदाहरण सहित समक्षाईएट​

Answers

Answered by chitrawankhade77709
0

Answer:

*तत्पुरुष समास की परिभाषा*

तत्पुरुष समास वह होता है, जिसमें उत्तरपद प्रधान होता है, अर्थात प्रथम पद गौण होता है एवं उत्तर पद की प्रधानता होती है व समास करते वक़्त बीच की विभक्ति का लोप हो जाता है।

इस समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि का लोप होता है।

तत्पुरुष समास के उदाहरण :

मूर्ति को बनाने वाला — मूर्तिकार

काल को जीतने वाला — कालजयी

राजा को धोखा देने वाला — राजद्रोही

खुद को मारने वाला — आत्मघाती

मांस को खाने वाला — मांसाहारी

शाक को खाने वाला — शाकाहारी

तत्पुरुष समास के भेद

कारक चिन्हों के अनुसार इस समास के छः भेद हो जाते है।

कर्म तत्पुरुष समास

करण तत्पुरुष समास

सम्प्रदान तत्पुरुष समास

अपादान तत्पुरुष समास

सम्बन्ध तत्पुरुष समास

अधिकरण तत्पुरुष समास

Brainliestttttt

Similar questions