तताँरा दिनभर के अथक परिश्रम के बाद समुद्र किनारे टहलने निकल पड़ा। रेखांकित पदबंध का भेद है- (क) क्रिया विशेषण पदबंध (ख) विशेषण पदबंध (ग) क्रिया पदबंध (घ) संज्ञा पदबंध
Answers
सही विकल्प होगा...
➲ (क) क्रिया विशेषण पदबंध
⏩ क्रिया-विशेषण पदबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी क्रिया की विशेषता बताता है। इस वाक्य में ‘मधुर गीत गाता है।’ ये पद समूह क्रिया की विशेषता बता रहा है, इसलिये यहाँ पर क्रिया विशेषण पदबंध होगा।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...
• संज्ञा पदबंध
• सर्वनाम पदबंध
• विशेषण पदबंध
• क्रिया-विशेषण पदबंध
• क्रिया पदबंध
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
ii] प्रतिदिन काम करने वाले व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं।
(क) संज्ञा पदबंध (ख) सर्वनाम पदबंध (ग) क्रिया विशेषण पदबंध (घ)विशेषण पदबंध
iii] कश्ती पानी में डूबती चली गई।
(क) विशेषण पदबंध (ख) क्रिया पदबंध (ग) सर्वनाम पदबंध (घ)क्रिया विशेषण पदबंध
https://brainly.in/question/32120841
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
A) kriya visheshan
Explanation: