Hindi, asked by pranathiakella5, 2 months ago

ततांरा वामीरो के समय का सामाजिक स्थिति​

Answers

Answered by 123nidhi29
0

Answer:

1234567891011121314151617

Q. 85.0( 1 Vote )

Class 10thHindi (Course B) - Board PapersAll India 2017-18

Answer

(क)— ये बात बिलकुल सही है कि रूढ़ियाँ जब बोझ बनने लगें तो उनका टूट जाना ही अच्छा है। कोई भी नियम एक अनूठे सामाजिक परिवेश की देन होता है। ततांरा-वामीरो एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे लेकिन वहाँ की परंपरा ऐसी थी की एक द्वीप के लोग अन्य द्वीप के लोगों से विवाह नहीं कर सकते थे| कोई भी रीति अथवा परंपरा हमेशा स्थिर नहीं रहती| समय के साथ चीजें बदल जाती हैं। लोगों की मानसिकता और सामाजिक ढ़ाँचा परिवर्तनशील होता है। जो बात एक खास समय में उचित लगती है, वही बात भविष्य के बदले हुए परिवेश में व्यावहारिक तौर पर अपनी सार्थकता खो देती है। ऐसे में वो बात हमारे लिए बोझ बन जाती है। इसलिए उचित अवसर पर पुरानी प्रणाली को तोड़ना ही अच्छा होता है।

Similar questions
Science, 2 months ago