तत्सम और तद्भव किसे कहते हैं उदाहरण के साथ बताएं
Answers
Answered by
9
Answer:
Hello students ✌️
तत्सम शब्द:- तत्सम शब्द संस्कृत के 2 शब्दों " तत्" तथा " सम्" के मेल से बना है। जिसका अर्थ है- उनके (संस्कृत) सामान । जो संस्कृत शब्दों के अपने मूल रूप में हिंदी का प्रयोग किए जाते हैं। उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।
जैसे
- जल
- चंद्र
- वृक्ष
- कमल
- पुष्प
- प्रत्यंचा
- प्रकृति
तद्भव शब्द :- जो शब्द संस्कृत से हिंदी में आए हैं , पर भाषा के विकास के साथ जिनके शब्दों का रूप बदल गया है उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं । इनका रूप कालांतर में परिवर्तित होता गया।
जैस
- चंद्र से चांद
- दुग्ध है दूध
- क्षेत्र से खेत
- पंच से पांच
- शिक्षा से सीख
Similar questions