Hindi, asked by unknownstudent100, 4 months ago

तत्सम और तद्भव शब्दों में क्या अंतर है सोदाहरण स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Aimanfatima04
5

तत्सम शब्दों में जहां पर 'व' का प्रयोग होता है वहीं तद्भव शब्द में 'व' की जगह 'ब' का प्रयोग होता है। तत्सम शब्दों में 'ष' वर्ण का प्रयोग किया जाता है। तत्सम शब्दों में 'ऋ' की मात्रा का प्रयोग होता है। वहीं तद्भव शब्दों में 'र' की मात्रा का प्रयोग किया जाता है।

mark my answer brilliant

follow plz

Answered by Anonymous
3

Answer:

यह रहा आपका उत्तर:-

जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।

तत्सम शब्द के उदाहरण:-

जैसे :- हिंदी , बांग्ला , मराठी , गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम आदि।

तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं।

तद्भव शब्द के उदाहरण:-

जैसे:- अकाज, कचौड़ी, काजल, चाम, चमड़ा, चितेरा, कौड़ी, गहरा आदि।

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा...

Explanation:

Similar questions