Hindi, asked by vedanshi49, 2 months ago

तत्सम, तद्भव, देशी, विदेशी शब्दों को छाँटकर लिखिए। प्रत्येक वाक्य में से दो; जैसे-
i. प्लीज़ कम, आइए। कुर्सी पर यहाँ बैठिए। इतने दिवस कहाँ रहे आप?
ii. तुम रघु के पौत्र हो वत्स, तुम्हारा विवाह सीता से ही होगा।
iii. दिव्या की औकात ही क्या है। न तो उसमें अक्ल है और न ही दिमाग।
iv. पगड़ी, जूता, लाठी भारतीयता की मुख्य पहचान हैं।
v. रेलगाड़ी आने में अभी देर है, तब तक रेस्ट्राँ में बैठते हैं।
vi. अष्ट दुर्गा और सप्त ऋषि प्रसिद्ध हैं।
vii. कमीज़ के बटन बंद करो और चश्मा पहन लो।
viii. एक थप्पड़ लगेगा, बिल्कुल भौंदू हो-ठीक से झाडू
ix. मुल्ला नसीरूद्दीन अपने साथ अपनी बेगम, चपरासी और एक फ़कीर को लेकर आए थे। लगाओ।​

Answers

Answered by pandeydevannshi
2

Answer:

1. विदेशी. (प्लीज़ कम)कुर्सी (अरबी भाषा)

2 पौत्र, वत्स ,विवाह (तत्सम)

3 औकात,अक्ल,दिमाग((अरबी भाषा))(विदेशी)

4 पगड़ी, जूता,( देशज शब्द)

5 रेल,रेस्ट्राँ (विदेशी)

6अष्ट दुर्गा, सप्त ऋषि(तत्सम)

7 कमीज़ , बटन, चश्मा(विदेशी)

8 झाडू,थप्पड़(देशज)

9बेगम,फ़कीर(विदेशी)

Similar questions