१) तत्सम उपसर्ग किसे कहते हैं?
२) तत्भव उपसर्ग किसे कहते हैं?
३) आगत उपसर्ग किसे कहते हैं?
(और इन सबके कितने भेद होते हैं)
Answers
Answered by
25
Answer:
1 . यह शब्द संस्कृत भाषा के प्रमुख दो शब्दों 1) तत् + 2)सम् से मिलकर बनाया गया है। जिसमे तत् का अर्थ है - उसके , और सम् का अर्थ है – समान। मतलब - ज्यों का त्यों। "जिन शब्दों को संस्कृत भाषा में से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।"
2 .संस्कृत भाषा के शब्द जिनका हिन्दी भाषा में प्रयोग करने पर रूप बदल जाता है उन्हें तद्भव शब्दकहते हैं। जैसे - ऊँट, भैंस, चकवा, बैंगन, बन्दुक, चाँद, सलाई, छकड़ा, हल्दी।
3. हिंदी के उपसर्ग – तद्भव शब्दों में प्रयोग किये जाने वाले उपसर्ग को हिंदी के उपसर्ग कहते हैं। आगत उपसर्ग – हिंदी में प्रयोग किये जाने वाले विदेशी भाषाओं (अरबी, फारसी, उर्दू, अंगेजी) के उपसर्ग आगत उपसर्ग कहलाते हैं
plz mark me as brainlist and thank my answer
Similar questions