तत्वों की अभिक्रिया सिलता का संबंध किससे है उदाहरण दीजिए
Answers
प्रश्न : तत्वों की अभिक्रियाशीलता का संबंध किससे है उदाहरण दीजिए ।
उत्तर ► तत्वों की अभिक्रियाशीलता का संबंध तत्वों द्वारा ऋणायन त्यागने और धनायन ग्रहण करने से होता है।
जो तत्व जितना अधिक अभिक्रियाशील होगा, उसमें ऋणायन यानि इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति उतनी ही ज्यादा होती है और धनायन बनाने की होती है।
आवर्त सारणी में अधिक अभिक्रियाशील तत्व ऊपर होता है, अभिक्रियाशीलता के अनुसार तत्वों का क्रम नीचे घटता जाता है।
अधिक अभिक्रियाशील तत्व अपने से नीचे के तत्व को आसानी से विस्तापित कर सकता है।
उदाहरण के लिये...
जिंक जिसका स्थान आवर्त सारणी में ऊपर है, वो आयरन सल्फेट के विलयन में से आयरन को और कॉपर सल्फेट के विलयन में से कॉपर को आसानी से विस्थापित कर सकता है, क्योंकि आयरन और कॉपर दोनों जिंक की तुलना में कम अभिक्रियाशील हैं और आवर्त सारणी में इनका स्थान जिंक से नीचे है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼