तत्व किसे कहते हैं यह मिश्रण से किस प्रकार अलग है
Answers
तत्व उस पदार्थ को कहते हैं तो एक ही तरह के परमाणुओं से बना हुआ था है। तत्व के परमाणु के नाभिक में समान संख्या में प्रोटॉन होते हैं। इस संसार में जितने भी रसायनिक पदार्थ हैं, वे सब तत्वों से ही मिलकर बने हैं। उदाहरण के लिए ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, सिलिकॉन, सोना, चाँदी, ताँबा आदि सब तत्व ही है। पृथ्वी पर लगभग अभी तक 118 तत्व खोजे जा चुके हैं, इन तत्वों में लगभग 94 तत्व पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से विद्यमान हैं।
मिश्रण से तात्पर्य दो से अधिक पदार्थों के संयोजन से है। दो या दो से अधिक पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिलाने पर जो नया पदार्थ तैयार होता है, वह मिश्रण कहलाता है। चूँकि मिश्रण दो या दो से अधिक पदार्थ से मिलकर तैयार होता है, इसलिये मिश्रण में उन पदार्थों के गुणधर्म आ जाते हैं।
तत्व और मिश्रण में मुख्य अंतर यह है कि तत्व एक ही प्रकार के परमाणु से बना यौगिक होता है, उसके गुणधर्म निश्चित होते है, उसके मिश्रण के गुणधर्म निश्चित नही होते है। मिश्रण के गुणधर्म उसमें मिश्रित पदार्थों के गुणधर्म और उसके अनुपात के आधार पर बदलते रहते हैं।
जैसे चीनी और नमक का घोल एक मिश्रण है। इस मिश्रण में यदि चीनी की मात्रा अधिक होगी तो मिश्रण में मिठास होगी, और अगर इस मिश्रण में नमक की मात्रा अधिक होगी तो इस मिश्रण में खारापन अधिक होगा।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼