Science, asked by vatspunyansh45, 2 months ago

तत्व कितने प्रकार के होते हैं?​

Answers

Answered by tejalbhayani32
4

Answer:

सभी रासायनिक पदार्थ तत्वों से ही मिलकर बने होते हैं। हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, तथा सिलिकॉन आदि कुछ तत्व हैं। सन २००७ तक कुल ११८ तत्व खोजे या पाये जा चुके हैं जिसमें से ९४ तत्व धरती पर प्राकृतिक रूप से विद्यमान हैं।

Answered by vinod04jangid
0

Answer:

पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले स्थिर तत्वों की संख्या मात्र 92 है ।

Explanation:

  • तत्व वह पदार्थ होता है जो केवल एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने पदार्थों से बने होते हैं । उसे तत्व कहते हैं। जैसे कार्बन, सिलिकॉन, हाइड्रोजन आदि।
  • एक तत्व एक ऐसा पदार्थ होता है जिसके परमाणुओं में सभी प्रोटॉन समान होते हैं।
  • तत्व रासायनिक रूप से सबसे सरल पदार्थ माने जाते हैं और इसलिए रासायनिक प्रक्रियाओं का उपयोग करके इन्हें तोड़ा नहीं जा सकता।
  • पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले स्थिर तत्वों की संख्या मात्र 92 है । हालांकि वैज्ञानिक अब तक कुल मिला कर 107 तत्व खोज चुके हैं लेकिन इनमें से 15 तत्व प्रयोगशालाओं में कृत्रिम रूप से बनाए गए हैं । ये कृत्रिम तत्व प्रकृति में अस्थिर होते हैं। इन 92 तत्वों के अणु भी 92 प्रकार के होते हैं ।
Similar questions