Social Sciences, asked by komalpancjal, 1 month ago

तटीय क्षेत्रों में कॉमन करती रोकने के लिए वृक्ष का तार में लगाए जाते हैं जिसे बीच की फसल उगने कहते हैं कारण बताइए

Answers

Answered by devindersaroha43
0

Answer:

Explanation:

(i) भारत का गंगा, ब्रह्मपुत्र का मैदान अत्यधिक आबाद प्रदेश है।

सत्य  

कारण :  

गंगा ब्रह्मपुत्र का मैदान अत्याधिक उपजाऊ है। इन नदियों के जल ने पीने तथा सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति को आसान बना दिया है।

 

(ii) भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कम हो रही है।  

सत्य

कारण :  

जल के स्रोत सूखते जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त बड़ी मात्रा में जल प्रदूषित हो रहा है । जल को व्यर्थ भी बहाया जा रहा है । इन्हीं कारणों से भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कम हो रही है।  

(iii) तटीय क्षेत्रों में पवन गति रोकने के लिए वृक्ष कतार में लगाए जाते हैं, जिसे बीच की फसल उगाना कहते हैं।  

असत्य

(iv) मानवीय हस्तक्षेप और जलवायु परिवर्तन पारितंत्र को व्यवस्थित रख सकते हैं।

असत्य

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित का मिलान कीजिए - (क) भूमि उपयोग (i) मृदा अपरदन को रोकना (ख) ह्यूमस (ii) स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच जुड़ा एक संकरा क्षेत्र (ग) चट्टान बाँध (iii) भूमि का उत्पादनकारी उपयोग (घ) जैवमंडल (iv) ऊपरी मृदा पर निक्षेपित जैव पदार्थ

(v) समोच्चरेखीय जुताई

Answered by rekhadev52471541
0

Answer:

nobody will ever want me anymore

Similar questions