tatara ka charitra chitran? 150 wordz
Answers
तताँरा चरित्र-चित्रण...
◆ ‘ताताँरा-वामीरो की कथा’ पाठ के आधार पर तताँरा का चरित्र चित्रण इस प्रकार है...
✧ तताँरा बेहद आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी था। उसका शरीर सुंदर एवं बलिष्ठ था।
✧ तताँरा में प्रेम भावना से परिपूर्ण था, और वामीरो से पहली भेंट में ही प्रेम कर बैठता है, स्वयं वामीरो भी उसके आकर्षण व्यक्तित्व पर रीझ जाती है।
✧ तताँरा में मानवीय गुणों की भरमार थी। वह नेक और उदार स्वभाव से युक्त था। वह हर किसी की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहता था। अपने इसी स्वभाव के कारण तताँरा अपने गाँव तथा आसपास के सभी गाँवों में बेहद लोकप्रिय था।
✧ तताँरा बेहद साहसी और बलशाली था, जो किसी भी तरह का अन्याय सहन नही कर पाता था।
✧ तताँरा दैवीय गुणों से युक्त था। उसके बारे में यह मान्यता थी कि उसके पास कोई अद्भुत दैवीय शक्ति है, उसके पास लकड़ी की एक दिव्य तलवार थी, जिसकी सहायता से वह अद्भुत कार्य कर लेता था, लेकिन इस तलवार से वह केवल परोपकार के कार्य करता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
वामीरो की चारित्रिक विशेषताओं का उल्लेख 'तताँरा - वामीरो कथा' के आधार पर करें I
https://brainly.in/question/14561842
तताँरा वामीरो प्रेम कथा' ने निकोबारियों के दृष्टिकोण को बदल दिया I पाठ के आधार पर इस कथन सिद्ध करें I
https://brainly.in/question/14566170#
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○