Tatara vamiro Ki Prem Katha Nicobar ke ghar ghar Kyon Sunai Jaati Hai
Answers
Answer:
तंतरा vamiro ki kahani
Explanation:
अंडमान और निकोबार द्वीप बोहोत समय पहले एक ही हुआ करते थे।ऐसा माना जाता कि तंतारा नामक युवक ने अपनी तलवार से अंडमान और निकोबार द्वीप के दो टुकड़े कर दिए।
ऐसा इसीलिए हुए क्यूंकि तांतरा नामक युवक और वामिरो नामक युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे मगर दूसरे गांव के होने करें और जाती धरम के आधार पर उनका विवाह ना हो सका।इसीलिए ततांका को बोहोत गुस्सा आया और उसने दोनो गांव के बीच तलवार ज़मीन में फेंक दी जिससे ज़मीन के दो हिस्से हो गए।
तभी से अंडमान और निकोबार द्वीप अलग हो गए हैं।आज भी तंटारा वामिरी की कहानी वहां सुनाई जाती है
Answer:
Explanation:
अंडमान और निकोबार द्वीप बोहोत समय पहले एक ही हुआ करते थे।ऐसा माना जाता कि तंतारा नामक युवक ने अपनी तलवार से अंडमान और निकोबार द्वीप के दो टुकड़े कर दिए।
ऐसा इसीलिए हुए क्यूंकि तांतरा नामक युवक और वामिरो नामक युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे मगर दूसरे गांव के होने करें और जाती धरम के आधार पर उनका विवाह ना हो सका।इसीलिए ततांका को बोहोत गुस्सा आया और उसने दोनो गांव के बीच तलवार ज़मीन में फेंक दी जिससे ज़मीन के दो हिस्से हो गए।
तभी से अंडमान और निकोबार द्वीप अलग हो गए हैं।आज भी तंटारा वामिरी की कहानी वहां सुनाई जाती है