tatbhav shabd kya Hote Hain
urgent
Answers
Answered by
1
तद्भव शब्द की परिभाषा :-
तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं।
तद्भव शब्द): इस लेख में हम तत्सम और तद्भव शब्दों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। यहाँ हम, तत्सम शब्द किसे कहते हैं? तद्भव शब्द किसे कहते हैं? तत्सम और तद्भव शब्दों की पहचान के क्या नियम हैं? और तत्सम और तद्भव शब्दों के कुछ उदाहरणों को भी देखेंगे।
तद्भव शब्द): इस लेख में हम तत्सम और तद्भव शब्दों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। यहाँ हम, तत्सम शब्द किसे कहते हैं? तद्भव शब्द किसे कहते हैं? तत्सम और तद्भव शब्दों की पहचान के क्या नियम हैं? और तत्सम और तद्भव शब्दों के कुछ उदाहरणों को भी देखेंगे।भाषा का प्रवाह अनंत है। समय के साथ-साथ भाषा में नए शब्द समाहित हो जाते हैं और पुराने शब्द या तो रूप बदल लेते हैं अथवा अप्रचलित हो जाते हैं। वैदिक संस्कृत से आज की हमारी भाषा इस यात्रा में आजतक अनेक मोड़ों को पार कर चुकी है। भाषा में परिवर्तन अवश्य होता है, परंतु यह परिवर्तन इतना धीरे-धीरे होता है, कि शब्द अपने प्राचीन रूप को पूर्णतया खो नहीं देता हैं। उस शब्द में कुछ हद तक बदलाव होता है, पर अर्थ वही रहता है जो अर्थ उस शब्द का वैदिक काल में था।
Answered by
1
Answer:
can u inbox me plz plz plz plz plz plz
Similar questions