Hindi, asked by yadavmahima555, 10 months ago

तद्भव शब्द की परिभाषा

Answers

Answered by Anonymous
1

तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है। अर्थात जो संस्कृत से ही बने हैं। इन शब्दों की यात्रा संस्कृत से आरंभ होकर पालि, प्राकृत, अपभ्रंश भाषाओं के पड़ाव से होकर गुजरी है और आज तक चल रही है।

✨⭐✨SHIV♥️BHKT✨⭐✨

Answered by rajputsourabh101
4

Answer:

तद्भव का शाद्बिक अर्थ है - ( तत् + भव ) अर्थात जो संस्कृत भाषा से उत्पन्न हुए हैं। संस्कृत के कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो हिंदी में भी बिना परिवर्तन के प्रयुक्त होते हैं। उन शब्दों को तद्भव शब्द कहते हैं। तद्भव शब्द वे शब्द है जिनमें थोड़ा सा परिवर्तन करके हिंदी में प्रयुक्त किया जाता है। जैसे - अर्ध - आधा, अमृत - अमी।।

Explanation:

I feel good to helping others.

Similar questions