Hindi, asked by mkumar6137, 10 months ago

Tatsam Aur tadbhav shabdon Ka Antar spasht kijiye

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) :

तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं। इनमें ध्वनि परिवर्तन नहीं होता है।

जैसे :- हिंदी , बांग्ला , मराठी , गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम आदि।

तद्भव शब्द (Tadbhav Shabd) :

समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।

तत्सम शब्द = तद्भव शब्द के उदाहरण इस प्रकार हैं :-

अ, आ से शुरू होंने वाले तत्सम = तद्भव शब्द :-

1. आम्र = आम

2. आश्चर्य = अचरज

3. अक्षि = आँख

4. अमूल्य = अमोल

5. अग्नि = आग

Explanation:

here is your answer

Answered by tanusinghrajput300
0

Answer:

तत्सम शब्द –संस्कृत के अव्यय शब्द जिनका प्रयोग हिंदी में उनके ही मूल रूप में होता है वह तत्सम शब्द कहलाते हैं जैसे – वायु , अग्नि , गुरु , आदि।

तद्भव शब्द – संस्कृत के शब्द जिनका हिंदी में प्रयोग करने पर उनके स्वरूप में परिवर्तन हो जाता है वह शब्द तद्भव शब्द कहलाते हैं ।

Similar questions