Science, asked by daryll254, 1 year ago

तड़ित से अपनी सुरक्षा के तीन उपाय सुझाइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
13

Answer with Explanation:

तड़ित से अपनी सुरक्षा के तीन उपाय निम्न प्रकार से हैं :  

(1) घर के अंदर या ढंके हुए स्थान पर रहें।

(2) स्नान न करें।

(3) घर में बिजली के उपकरणों या तार वाले फोन का उपयोग न करें।

(4) गरज के दौरान अपने सिर को अपने घुटनों और हाथों के बीच रखें।

(5) यदि आप कार में हैं, तो दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/11513670

निम्नलिखित कथनों के सामने सही के सामने ‘T’ तथा गलत के सामने ‘F’ लिखिए-(क) सजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। (T/F)(ख) आवेशित काँच की छड॒ आवेशित प्लास्टिक स्ट्रा को आकर्षित करती है (T/F)(ग) तड़ित चालक किसी भवन की तडित से सुरक्षा नहीं कर सकता। (T/F)(घ) भूकम्प की भविष्यवाणी की जा सकती हैं। (T/F)

https://brainly.in/question/11513675

Answered by sanjgyveut
1

Answer:

very short answer thankyou

Similar questions