Hindi, asked by salfara9455, 1 year ago

Tea ceremony ki kya visheshtha thi

Answers

Answered by anushka5673
14
टि सेरेमनी में
केवल 3 लोग ही बैठ सकते थे
वह जापान की खास विधि है
इस सेरेमनी में दो झो शब्द से मेहमानों का स्वागत करते है जिसका मतलब है आये तशरीफ़ रखिये
इसमे भाग लिया जाता था ताकि दिमाग शांत रहे

pls mark it as brainliest
Answered by franktheruler
5

टी सेरेमनी की विशेषताएं निम्न प्रकार से स्पष्ट की गई है

  • टी सेरेमनी में तीन से अधिक लोगों को जाने की इजाज़त नहीं थी।
  • " झेन की देन" पाठ में जापान की इस विचित्र प्रथा का विवरण किया गया है।
  • जापान के लोग काम काज में अत्यधिक व्यस्त रहते है इसलिए डिप्रेशन तथा स्ट्रेस कि स्थिति से बचने के लिए वहां पर " टी सेरेमनी " की शुरुवात की गई।
  • टी सेरेमनी में एक विशेष प्रकार से चाय पीने की व्यवस्था रहती है। लोग सुकून से कमरे में बैठते है। चाय पीते वक्त वे हर परेशानी को भूल जाते है।

Similar questions