Hindi, asked by marwahavansh8734, 1 year ago

Teacher aur student ke beech samvad for not doing work in hindi

Answers

Answered by rose101
28
this is your answer this is for you
Attachments:
Answered by PravinRatta
17

शिक्षक: मोहन, मैंने जो कल तुम्हे घर से कर के लाने कुछ कार्य दिए थे वो हो गए क्या?

मोहन: जी, हो गए।

शिक्षक: दिखाओ।

मोहन: यह देखिए शिक्षक महोदय

शिक्षक: तुमने तो पूरे कार्य किए ही नहीं हैं। क्यों नहीं किए पूरे?

मोहन: मेरा कल तबियत खराब हो गया था इसलिए मैं गृह कार्य पूरा नहीं कर पाया।

शिक्षक: तुम झूठ तो नहीं बोल रहे हो?

मोहन: नहीं शिक्षक, मै सच बोल रहा हूं।

शिक्षक: ठीक है, मै तुम्हे एक दिन और दे रहा हूं। सारे अधूरे कार्य पूरे हो जाने चाहिए। इसके बाद अगर तुम पूरे कर के नहीं का पाए तो तुझे सजा मिलेगी और तुम्हारे माता पिता को सूचित भी किया जाएगा।

मोहन: जी शिक्षक, जरूर पूरे हो जाएंगे।

Similar questions