Hindi, asked by ayushkumar8111, 7 days ago

Teacher day to lakar student ka beech baatcit Samvad lakhan

Answers

Answered by shivangshukla84
0

Answer:

शिक्षक : तुम कॉपी लाना भूल गए या होमवर्क ही नहीं किया ?

विपुल : मास्टर जी होमवर्क तो किया था पर जल्दी में कॉपी लाना भूल गया ।

शिक्षक : अपना खाना खा कर आये हो ?

विपुल : जी, मास्टर जी खाकर आया हूँ ।

शिक्षक : टिफिन भी लाये होंगे ?

विपुल : जी, मास्टर जी ।

शिक्षक : तुम जल्दी में खाना और टिफ़िन क्यों नहीं भूले ? एक तो तुम होमवर्क नहीं करते हो ऊपर से बहाने बनाते हो । शर्म नहीं आती तुम्हे झूठ बोलते हुए ?

विपुल : मास्टर जी, मैं कल को जरूर करके ले आऊँगा ।

शिक्षक : तुम्हारे साथ तो हर बार यही होता है । कभी भी समय पर होमवर्क जमा नहीं करते हो और पूरी कक्षा का समय खराब होता है, वो अलग ।

विपुल : मास्टर जी मुझे माफ़ कर दीजिये । आगे से ऐसा नहीं होगा ।

Similar questions