Hindi, asked by Aksharasree9352, 1 year ago

Teen din ki chutti pradhanacharya Patra

Answers

Answered by sweetu599
627

सेवा मै ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

(ur school name here)

दिनांक:- 23/06/2019

विषय :- तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सेविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा (ur class here) की विद्यार्थी हुं मुझे पिछले तीन दिनों से ज्वर था इसलिए मैं (date) से (date) तक स्कूल उपस्थित नही हो सकि , अतः प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करे , इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद सहित

आपकी आज्ञाकारी छात्र

(ur name here)

Answered by rihuu95
0

Answer:

अनौपचारिक पत्र

अनौपचारिक पत्र उन व्यक्तियों को लिखे जाते हैं, जिनसे पत्र लेखक का व्यक्तिगत या निजी सम्बन्ध होता है। अपने मित्रों, माता-पिता, अन्य सम्बन्धियों आदि को लिखे गये पत्र अनौपचारिक-पत्रों के अंतर्गत आते है। अनौपचारिक पत्रों में आत्मीयता का भाव रहता है तथा व्यक्तिगत बातों का उल्लेख भी किया जाता है

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

राकेश पब्लिक स्कूल,

अमृतशर

विषय: बुखार के लिए 3 दिनों अवकाश

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं 8 वीं कक्षा विभाग B का छात्र हूं। कल रात से मुझे तेज बुखार है। डॉक्टर ने मेरी जाँच की और कहा कि मुझे वायरल बुखार है, बुखार के कारण, मैं 3 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, अगर मैं स्कूल आता हूं तो अन्य विद्यार्थियों को भी संक्रमण के कारण बुखार हो सकता है।

इसलिए मुझे कम से कम 3 दिनों के लिए घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। कृपया मुझे 3 दिनों (01-07-22 से 03-07-22) की छुट्टी देने का कष्ट करे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र।

नाम: राम सिंग

कक्षा:5

रोल नंबर:34

दिनांक:24--05-22

Similar questions