teliphone ki atmakatha in hindi for 10th students about 400 words
Answers
Answer:
एलेग्जेंडर ग्राहम बेल की माँ और पत्नी दोनों बेहरी थी जिस वजह से उन्हें ध्वनि विज्ञानं मतलब साइंस ऑफ़ साउंड में बहुत ज्यादा रुचि थी, एलेग्जेंडर को पूरा यकीन था कि टेलीग्राफ तार के जरिये ध्वनि के सिग्नल को भेजा जा सकता है इसलिए उन्होंने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया
रिसर्च करने के लिए उन्होंने अपने साथ एक सहायक थॉमस वाटसन को रखा जिसने टेलीफोन की खोज करने के लिए एलेग्जेंडर की काफी मदद की, 10 मार्च 1876 को एलेग्जेंडर अपने कमरे में और उनके साथी थॉमस ऊपरी मंजिल पर अपना काम कर रहे थे बहुत दिनों से कठोर परिश्रम करने और लगातार यंत्रो को जोड़ने पर भी उन्हें तारो के जरिये ध्वनि संचरण में सफलता नहीं मिल रही थी
किसी लेखक के द्वारा अपने ही जीवन के बारे
मे लिखना या वर्णन करना।
______________________
टेलीफोन की आत्मकथा:-
-अरे अरे! तुम फोन उठाने मे इतनी देर क्यों लगते हो?
-अरे तोडा वकत लग जाता है! पर तुम-तुम महारानी को तो चिल्लाने के इलावा कुछ आता ही नही।
- बस बस बकवास मत करो।
- मै बकवास कर रहा हू?
-हाँ ओर कौन है यहा ?
_वार्तालाप करने लगे_
-बस बस मुझे नही करनी बात!
-तो किसी शौक थौडी है तुमसे बात करने का।
ओर मुझे जौर से पटक दिया।
अरे किन ख्यालों में गुम हो?
मैं अपनी बात कर रही हूं मैं एक टेलीफोन हूं।
रोज ये दोनों एक दूसरे से लड़ाई करते हैं।
मेरे तो कान पक जाते हैं।
और मेरे दोस्त वह तो इन दोनों से भी आगे बढ़कर है।
अभी रुक जाओ थोड़ी देर में फिर से आएंगे और फिर से बातें करेंगे मनाने के लिए कि और फिर से लड़ाई करेंगे।
यह है मेरी दुख भरी कहानी।
मुझ पर तो कोई ध्यान ही नहीं देता।
तुम पता है मैं एक बार खराब हो गई थी तो मुझे ठीक कराने के लिए इस कंजूस ने 5 दिन लगा दिए थे।
देखो भला इसे तो मेरी कोई कदर ही नहीं है।
बाला जी ठीक कराने के लिए 5 दिन लगते हैं क्या?
मुझे लगता है कि यह पागल है अपने आप से बातें करता रहता है।
तुम्हें पता है पिछली बार यहां पर एक बच्चा आया था।
पागल कहीं का मुझे पानी में डालकर चला गया।
भला ऐसे भी कोई करता है?
मुझे तो इनका पूरा खानदान पागल लगता है।
बस और क्या बताऊं मैं अपने बारे में इन्हें तो मेरी कोई चिंता ही नहीं है।
चलो अब मेरे जाने का समय हो गया है तुम्हें चलती हूं।