Hindi, asked by Rock9star, 1 month ago

Tell about prem chand in hindi

in 50 words​

Answers

Answered by ItzBrainlyLords
1

Answer:

प्रेमचंद का जन्म सन् 1880 में बनारस के लमही गाँव में हुआ था। उनका

मूल नाम धनपत राय था। प्रेमचंद का बचपन अभावों में बीता और शिक्षा

बी.ए. तक ही हो पाई।

उन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी की परंतु असहयोग आंदोलन में सक्रिय भाग लेने के लिए सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और लेखन कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हो गए।

सन् 1936 में इस महान कथाकार का देहांत हो गया।

प्रेमचंद की कहानियाँ मानसरोवर के आठ भागों में संकलित हैं।

सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, कायाकल्प, निर्मला, गबन, कर्मभूमि,

गोदान उनके प्रमुख उपन्यास हैं।

उन्होंने हंस, जागरण, माधुरी आदि पत्रिकाओं का संपादन भी किया। कथा साहित्य के अतिरिक्त प्रेमचंद ने निबंध एवं अन्य प्रकार का गद्य लेखन भी प्रचुर मात्रा में किया। प्रेमचंद साहित्य को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते थे।

उन्होंने जिसगाँव और शहर के परिवेश को देखा और जिया उसकी अभिव्यक्ति उनके कथा साहित्य में मिलती है।

किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति, दलितों का शोषण, समाज में स्त्री की दुर्दशा और स्वाधीनता आंदोलन आदि उनकी रचनाओं के मूल विषय हैं।

आशा है कि यह आपकी सहायता करेगा ।

धन्यवाद।

Similar questions