tell about trees in hindi
Answers
Answered by
1
पेड़ से हमें औषधि मिलती है, पेड़ हमारे बीमारियों को दूर करने में और हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है। पेड़ों से ही हमें साफ हवा मिलती है, क्योंकि पेड़ हवा से धूल को अलग कर हवा को साफ करता है। पेड़ों के वजह से पानी का प्रदूषण कम होता है, पेड़ों से पानी जब गुजरता है तो वह पानी को शुद्ध करने का काम भी करते हैं।
Answered by
0
Answer^°
=========================================
पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योध्दा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे साथी है और इससे हमें जीवन मिलता है। पेड़ हमें फल-फूल तो देते ही है इसके साथ ही हमें दवाई के रूप में वो औषधियां भी देते है, जो हमें जीने के लिए आवश्यक है।
================================
Thanks^°
Similar questions