Hindi, asked by harpreet161709, 8 months ago

tell ans fast need urgently of 3 marks question attatched ​

Attachments:

Answers

Answered by ankurjha268
1

Explanation:

माताएँ हमारे जीवन में परमेश्वर की संप्रभुता के पहले संकेतों में से एक हैं। माताएं हमें खुद में आत्मविश्वास और विश्वास रखना सिखाती हैं। माताओं को अनुभव से पता था कि लोगों के लिए बी कितना महत्वपूर्ण है

Answered by tannuvaishu06
0

माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। यहीं कारण है प्रायः संसार में ज्यादेतर जीवनदायनी और सम्माननीय चीजों तो माँ के संज्ञा दी गयी है जैसे कि भारत माँ, धरती माँ, पृथ्वी माँ, प्रकृति माँ, गौ माँ आदि। इसके साथ ही माँ को प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति भी माना गया है। इतिहास कई सारी ऐसे घटनाओं के वर्णन से भरा पड़ा हुआ है। जिसमें मताओं ने अपने संतानों के लिए विभिन्न प्रकार के दुख सहते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यही कारण है कि माँ के इस रिश्तें को आज भी संसार भर में सबसे सम्मानित तथा महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक माना जाता है।

Similar questions