English, asked by tomarbalwant24, 7 months ago

Tell Answer. Fast.And Follow Me. ​

Attachments:

Answers

Answered by nilamamahajan998
1

Answer:

Explanation:

चूहे ने यह कहा कि चूहिया! छाता और घड़ी दो,

लाया था जो बड़े सेठ के घर से, वह पगड़ी दो।

मटर-मूँग जो कुछ घर में है, वही सभी मिल खाना,

खबरदार, तुम लोग कभी बिल से बाहर मत आना!

बिल्ली एक बड़ी पाजी है रहती घात लगाए,

जाने वह कब किसे दबोचे, किसको चट कर जाए।

सो जाना सब लोग लगाकर दरवाजे में किल्ली,

आज़ादी का जश्न देखने मैं जाता हूँ दिल्ली।

चूँ-चूँ-चूँ, चूँ-चूँ-चूँ, चूँ-चूँ-चूँ,

दिल्ली में देखूँगा आज़ादी का नया जमाना,

लाल किले पर खूब तिरंगे झंडे का लहराना।

अब न रहे, अंग्रेज, देश पर अपना ही काबू है,

पहले जहाँ लाट साहब थे वहाँ आज बाबू है!

घूमूँगा दिन-रात, करूँगा बातें नहीं किसी से,

हाँ फुर्सत जो मिली, मिलूँगा जरा जवाहर जी से।

गाँधी युग में कौन उड़ाए, अब चूहों की खिल्ली?

आज़ादी का जश्न देखने मेैं जाता हूँ दिल्ली।

चूँ-चूँ-चूँ, चूँ-चूँ-चूँ, चूँ-चूँ-चूँ,

पहन-ओढ़कर चूहा निकला चुहिया को समझाकर,

इधर-उधर आँखें दौड़ाईं बिल से बाहर आकर।

कोई कहीं नहीं था, चारों ओर दिशा थी सूनी,

शुभ साइत को देख हुई चूहे की हिम्तत दूनी।

चला अकड़कर, छड़ी लिये, छाते को सिर पर ताने,

मस्ती मन की बढ़ी, लगा चूँ-चूँ करके कुछ गाने!

इतने में लो पड़ी दिखाई कहीं दूर पर बिल्ली,

चूहेराम भगे पीछे को, दूर रह गई दिल्ली।

चूँ-चूँ-चूँ, चूँ-चूँ-चूँ, चूँ-चूँ-चूँ,                                                                                    

हठ कर बैठा चाँद एक दिन, माता से यह बोला,

‘‘सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला।

सनसन चलती हवा रात भर, जाड़े से मरता हूँ,

ठिठुर-ठिठुरकर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ।

आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का,

न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही कोई भाड़े का।’’

बच्चे की सुन बात कहा माता ने, ‘‘अरे सलोने!

कुशल करें भगवान, लगें मत तुझको जादू-टोने।

जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ,

एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ।

कभी एक अंगुल भर चौड़ा, कभी एक फुट मोटा,

बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा।

घटता-बढ़ता रोज किसी दिन ऐसा भी करता है,

नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है।

अब तू ही ये बता, नाप तेरा किस रोज़ लिवाएँ,

सी दें एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आए?’’

Answered by mrexpertbhai
1

Answer:

Bro I Am Following You Ok Bro

Similar questions