Hindi, asked by payalshah61, 1 year ago

tell me 10 jokes in hindi

Answers

Answered by srijansrivastava28
5

Explanation:

चचा वोट डालकर बाहर आए

और पोलिंग एजेंट से पूछा: तेरी चाची वोट डाल गई क्या?

एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा: जी चचा वह वोट डाल गई!!

चचा भरे गले से बोले:

जल्दी आता तो शायद मिल जाती,

पोलिंग एजेंट: क्यो चाचा आप साथ नही रहते?

चचा: बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नही!

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !

हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।

पति छः पैकट दूध ले आया ।

पत्नी -छः पैकेट दूध ?

पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

पप्पू ट्रेन से अपने ‘गांव जा रहा था

टी टी: टिकट दिखाओ…

पप्पू: ग़रीब है साहब!!!

चटनी बासी रोटी खाते है!

टी टी: टिकट दिखाओ ?

पप्पू: ग़रीब आदमी हैं साहब

साग दाल रोटी खाते हैं!

टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं!?

पप्पू: बड़े आदमी हो साहब खाते होगे…..!

सरदार की माँ की तबीयत खराब हुई

Hospital ले गये

Dr ने कहा

2 Test होंगे

सरदार जोर-जोर से रोने लगा

हे भगवान अब क्या होगा!!

मेरी माँ तो

अनपढ़ है

एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,

और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दिया।

बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया।

बहन ने अपने पति को दिया।

उसने नानी को दिया।

नानी ने नाना को दिया।

नाना ने बच्चे के चाचा को दिया।

चाचा ने चाची को दिया।

चाची ने बच्चे के दादी को दिया

और दादी ने दादा को दिया।

.

.

बच्चे ने घबराकर पूछा : दादाजी….

ये आप लोग क्या कर रहे हो….????

दादाजी बोले :

बेटा ये सब Whatsapp रोग से ग्रसित है,

तू Market में नया है ना

इसलिये तुझे “Forward” कर रहे हैं।!

Similar questions