tell me the summary of grannies fabulous kitchen in Hindi
Answers
Answer:
Explanation:
किचन के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय-कोण) को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। विकल्प के रूप में आग्नेय दिशा की तरफ पूर्व में या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ पश्चिम दिशा में भी रसोई का निर्माण कर सकते हैं। लेकिन भूलकर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में किचन नहीं रखनी चाहिए,यहाँ किचन का होना एक बड़ा वास्तु दोष है। इस दिशा में किचन होने से व्यक्ति अपने कौशल का इस्तेमाल नहीं कर पाता है जिस वजह से उसे अपने करियर में अस्थायित्व और घर-परिवार में खराब रिश्तों का सामना करना पड़ सकता है,यहाँ तक की बच्चों के विवाह में देरी हो सकती है। रसोई का इस दिशा में होना घर में अनावश्यक खर्चों को बड़ा सकता है।इसके आलावा घर के सदस्यों में रोग,दुर्घटना,संतान के प्रति चिंता भी इस दिशा में किचन होने का कारण हो सकते हैं।
I think it helps you and you get a brilliant solution.
So mark the brainliest answer and follow me, please.
Thanks.