Ten Hindi suktiyan (quote)
Answers
Answer:
karm hi Puja h
swasthya hi dhan h
samya is money
jaise ko taisa
.....
Answer:
जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!”
आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं. यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों प्रेरक कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें, तब भी आप ठीक हो।
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता hai
“दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।”
“ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड्रोड़ की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।”
“अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।”
कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही.. लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है।”
“जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से.!”